बिश्‍केक घोषणा पत्र में अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से आतंकवाद का राजनीतिकरण किए बिना इसके खिलाफ वैश्विक सहयोग सुदृढ़ करने का आहवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किर्गिज्‍़स्‍तान के राष्‍ट्रपति जीनबेकॉफ ने भारत-किर्गिज़ व्‍यापार मंच का संयुक्‍त रूप से उदघाटन किया। उन्‍होंने अपने-अपने व्‍यापार समुदायों से दोनों देशों में नई संभावनायें तलाशने को कहा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से राज्‍य में डॉक्‍टरों के आंदोलन को सदभावपूर्ण तरीके से समाप्‍त कराने को कहा। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट-पूर्व परामर्श बैठक में जीवन स्‍तर में सुधार के लिए सामाजिक आधारभूत संरचना में निवेश पर जोर दिया। थोक मूल्‍य आधारित मुद्रास्‍फीति, मई में 22 महीने के सबसे निचले स्‍तर दो दशमलव चार-पांच प्रतिशत पर। - जो रूट ने मचाया तहलका, जड़ा इस विश्व कप का दूसरा शतक.