बिहार राज्य के जिला मुंगेर से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से भगत चौकी ग्राम के एक ग्रामीण अजय पासवान से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि वे लल्लन-छुट्टन नाटक बराबर सुनते हैं और अभी वर्तमान जो स्वास्थ्य बीमा पर नाटक चला था उनको सुनने के बाद उन्हें अपनी एक नई कहानी याद आ गई। उनका एक छोटा बेटा था और काफी गंभीर बीमारी से ग्रसित था उसके लिए पैसे की काफी मशक्कत करनी पड़ी थी फिर उन्हें कुछ लोगों ने मदद भी किया लेकिन पैसे कम पड़ जाने के कारण अंतिम में उन्हें पैतृक जमीन बेचना पड़ा।इसलिए इनका कहना है कि अगर वह बीमा करा लेते तो उन्हें पैतृक जमीन नहीं बेचना पड़ता।