बिहार राज्य के मुंगेर जिले से एक श्रोता गण ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि संग्रामपुर प्रखंड के महादलित टोले में महिलाओं के द्वारा बैठक किया गया। सभी महिलाओं को पुछा गया कि सभी घर में बचत करतीं हैं तो वो किस वजह से करती हैं। जिसमे महिलाओं ने बताया कि आज का बचत कल का भविष्य है