बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राजीव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वित्तीय जागरूकता अभियान के बिषय में भागीचक ग्राम के गायत्री देवी से बातचीत की जिसमे गायत्री जी ने बताया की ये पैसे की बचत के लिए बचे पैसों को अपने पति बच्चों से बचाकर बैंक में रखती हैं। इनका कहना है की पैसे घर पर रखने से फालतू खर्च भी हो जाते है जो की बैंक में रखने से नहीं होता है और इंट्रेस्ट भी मिलता है या हमें कभी जरुरत पड़ने पर हम इसे निकाल कर उपयोग में भी ला सकते हैं।