बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य मोबाइल वाणी के माध्यम से भगतचौकी गांव के ग्रामीण भंडारी पासवान से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें भंडारी पासवान जी का कहना है कि लल्लन-छुट्टन कार्यकरम बहुत अच्छा लगता है क्योकि इस कार्यकरम के माध्यम से बताया जाता है कि किस तरह हमें अपने कम पैसे बचत कर भविष्य के लिए अर्जित करके रखना है।इस कार्यकरम के माध्यम से इन्हें जानकारी मिली कि सभी पैसे को खर्च ही नहीं कर देना चाहिए बल्कि कुछ पैसे को बचा कर भी रखनी चाहिए।और बचत किये पैसे को घर में न रखकर बैंक में रखना चाहिए।वही इनका कहना है कि बीते कुछ दिनों पहले इनके गाँव में एक घटना हुई जिसमें बेटे ने अपने माता-पिता से बाइक खरीदने के लिए पैसे की जिद करने लगा और उनके द्वारा नहीं दिए जाने पर मार-पीट भी करने लगा जिसकारण अंत में माता-पिता को पैसा देना पड़ा। इसलिए इनका कहना है कि अगर उनका पैसा बैंक में रहता तो यूँ खर्च नहीं होता। वही ये अपने बचत किये पैसे को अपने बच्चे के नाम पर भी रखने की सोच रहे है ताकि इन्हें अधिक मुनाफा मिल सके।इसलिए इनका सभी लोगों से कहना है कि सभी को अपने पैसे बचा कर भविष्य के लिए अर्जित करना चाहिए।
