बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधीर मंडल जो गाँव रामधिनमंडल टोला के निवासी है,उनसे साक्षात्कार ले रहे है जिसमें सुधीर मंडल जी अपनी घटना बता रहे है। उनका कहना है कि इनके पिता-दादाजी घर में पैसा रखते थे और पैसा कभी जल भी जाता था। इसलिए अभी वे अपने पैसे को बचाकर बैंक में रखते है तथा इनके आस-पास के लोग भी पैसे बैंक में रखते है,सिर्फ जरुरत तक ही पैसा घर में रखते है।