बिहार राज्य के जिला मुंगेर से दीपक कुमार आर्य ने गौरीपुर के संतोष कुमार मंडल से अनौपचारिक तरीके से घर में पैसा रखने से क्या-क्या सामना करना पड़ता है के बारे में बातचीत किया। जिसमें संतोष जी से पूछा गया कि पैसे को बचत कर कहाँ रखते हैं ? तो संतोष जी ने जवाब देते हुए कहते हैं कि वह मजदूरी करता है और जो पैसे बचत होता है, सौ -दो सौ उसे बैंक में रखते हैं और वह पैसा कट जाता है। साथ ही कहते हैं कि घर में पैसा रखने से आवश्यक पैसा खर्च हो जाता है इसलिए पैसा बैंक में रखना चाहिए। और कहते हैं कि हमलोग मजदुर हैं बैंक में पैसा रखते हैं तो कट जाता है। बैंक में अकाउंट खोलवाने समय बोला गया था कि अकाउंट में पांच सौ से कम नहीं होना चाहिए लेकिन अकाउंट में नौ सौ होने पर भी अकाउंट से पैसा कट जाता है।