बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य मोबाइल वाणी के माध्यम से जमालपुर प्रखंड के महमदा गाँव की आंगनबाड़ी सेविका बेला कुमारी से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें बेला कुमारी का कहना है कि जो भी पैसा इनके घर खर्च से बचता है वह उसे बैंक में रखती है।वही घर में पैसा रखने से बच्चे का मन बढ़ जाता है और वह पैसे लेकर दोस्तों के साथ बाइक लेकर कही दूर चले जाते है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इनका कहना है कि पैसे को बैंक,पोस्ट ऑफिस तथा किसी भी सरकारी बैंक में रखना चाहिए तथा ज्यादा पैसा है तो उसे एफडी तथा एल आई सी भी करानी चाहिए।
