बिहार राज्य के जिला मुंगेर से राजीव कुमार ने जमालपुर प्रखंड के राजेश कुमार से वित्तीय जागरूकता के सम्बन्ध चल रहे अभियान, अनौपचारिक रूप से घर में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए के बारे में बातचीत की। जिसमें पूछा गया कि घर में पैसों को क्यों नहीं रखना चाहिए ? जिसमें राजेश जी जवाब देते हुए बताते हैं कि घर में पैसे इसलिए नहीं रखना चाहिए क्योंकि घर में पैसा रखने से घर का सदस्य के साथ मन-मुटाव होता है। जैसे पत्नी को पांच सौ का साड़ी लेना चाहिए और वह एक-दो हजार का साड़ी लेती है। जिससे मन में लगता है कि हम इतना मेहनत कर के इतना पैसा कमाते हैं और पत्नी एक ही साड़ी लेकर पैसा बर्बाद कर दी। और इस पैसा को कमाने में चार-पांच दिन लग जाता है। जिससे घर के सदस्य से मन-मुटाव हो जाता है। इसलिए राजेश जी सोचते हैं कि पैसा बैंक में रहे जिससे परिवार को पता नहीं रहता है कि उसके पास कितना पैसा है। बैंक में पैसा रखने से इंट्रेस्ट मिलती है और घर में पैसा रखने से इंट्रेस्ट नहीं मिलती है।
