बिहार राज्य के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के अहरा मुसहरी गाँव से दीपक कुमार आर्य ने आरती देवी से स्वयं सहायता समूह के विषय में खास बातचीत की। सवाल का जवाब देते हुए आरती जी ने बताया कि पहले इनके गांव में लगभग डेढ़ साल स्वयं सहायता समूह चला ,मगर उचित प्रबंधन के अभाव में वो बंद हो गया। पहले जब समूह था तब साप्ताहिक बैठक होती थी और सीएम दीदी बताती थी कितना पैसा पैसा लेना है और सूद में लगाना है ,एक रुपया सैकड़ा में। बाद में यह सब जानकारी देने वाली कोई नहीं रही। फिर आपस में लेन-देन करने लगे और अंततः समूह तोड़ दिए। सवाल का जवाब देते हुए इन्होने बताया कि अगर कोई सीएम बनाएगा ,तो ये सीएम बन सकती हैं।