बिहार राज्य के मुंगेर जिले से संजय कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से समूह यानि एसएचजी के विषय में जानकारी दी । समूह में महिला सदस्यों की संख्या दस से बारह होती है। जिसमे महिलाओं के साथ समूह की सीएम बैठक करती है। महिलाएँ इस समूह में घर की छोटी-छोटी बचत दस रूपये या पांच रूपये जमा करती हैं,जिससे उनकी आर्थिक मदद होती है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर गाँव की महिलाएं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है,जिससे गाँव की महिला बहुत आगे बढ़ रही है।उनका कहना है कि सभी समूह बना कर महिलाओं का उत्थान करें।इस तरह का समूह हर गाँव ,पंचायत और वार्ड में होना चाहिए। ताकि हर जगह की महिलाएं सबल हो सके।
