मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से राजीव कुमार ने जमालपुर प्रखंड के गौतम कुमार से वित्तीय जागरूकता के बारे में साक्षात्कार लिया।जिसमें गौतम जी बताते हैं कि वे छोटा सा बिजनेस वीडियो ग्राफ़ी और खेतीबाड़ी करते हैं। मुंगेर की आवाज में चल रही न्यूज़, लल्लन और छुट्टन की कहानी भी बहुत अच्छी लगती है। लल्लन और छुट्टन की कहानी में पैसों की सेविंग के बारे में बताया जाता है। जो सुनने के लिए अच्छा लगता है। गौतम जी बताते हैं कि इन्हें पोस्ट ऑफिस की थोड़ी बहुत जानकारी है और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उसके बगल में बैंक चल रहा है उस बैंक में अकाउंट खोलेंगें और पैसा जमा करेंगें।