बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के अखाडा टोला में दीपक कुमार आर्य ने गोपाल सिंह नेपाली से मुंगेर की आवाज पर चल रहे वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के विषय में बात किया।तो गोपाल सिंह नेपाली ने बताया कि मुंगेर मोबाइल वाणी को रोचकपूर्ण सुनता हूँ और लोगो को भी सुनाता हूँ। और इनसे पूछा गया कि लोगों को कैसे सुनाते हैं तो उन्होंने बताया कि चौपाल या और अन्य जगहों पर मोबाइल ले जाते है और लोगों को सुनाते हैं। और बताते है कि ललन-छुट्टन का नाटक भी सुनने के लिए बहुत अच्छा लगता है और इससे सुनने से जानकारी मिलती है कि पैसा कैसे बचाया जाए।
