बिहार राज्य के मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के महमदा गांव से राजीव कुमार ने श्रीराम मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रताप तांती से वित्तीय जागरूकता के विषय में बात किया। प्रताप जी ने बताया कि इनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है और एक दिन वो जब स्कुल से लौटी तो अपने हाथ में लाल रंग का पम्पलेट ले कर आई।उस पम्पलेट में मुंगेर की आवाज का नंबर था।इन्होने उस नंबर पर फोन किया तो लल्लन -छुट्टन का नाटक प्रसारित हो रहा था ,जिसे सुन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और इस नाटक से वो प्रभावित भी हुए।साथ ही इन्होने बताया कि इन्हे वित् जागरूकता अभियान समझ में आ गया है एवं अपनी बेटी के भविष्य और शादी के लिए, अगर अपने आय में से दो सौ रुपया भी रेकरिंग खाता में जमा करेंगे ,तो अच्छा रहेगा।