बिहार राज्य के मुंगेर जिला से राजीव कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने जमालपुर प्रखंड के मुहमदा मध्य-विद्यालय में शिक्षक अमर आकाश अखंड जी से वित्तीय जागरूकता विषय पर साक्षात्कार लिया।जब इनसे पूछा गया कि क्या इन्हे बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी है ?तो जवाब में आकाश जी ने बताया कि इन्हे इस बारे में अच्छे से जानकारी है एवं इन्होने मीयुचुअल फंड,एफडी पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश किया है। साथ ही इन्होने बताया कि इनकी नौकरी ज्यादा समय के लिए नही है ,इसलिए अपने आय के अनुसार रिटायरमेंट के बाद पूंजी क्या होगी इसको ध्यान में रखकर भविष्य की योजना बनाई है।इसके लिए इन्होने सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में इन्वेस्ट किया है।इंशोरेंस के बारे में पूछने पर इन्होने बताया कि इन्हे पता है कि इंसान के जीवन में इंशोरेंस का क्या महत्व है ,इसलिए इन्होने भी इंशोरेंस लिया हुआ है तथा लोगों को भी इस विषय पर सोचने के लिए प्रेरित करते हैं एवं सलाह देते हैं कि अगर निवेश के लिए लॉन्ग टर्म प्लान नही लेना चाहते हैं तो शॉट टर्म प्लान लें। या सिर्फ टर्म प्लान ही ले लें ,ताकि जीवन सुरक्षित रह सके। फाइनेंस का दूसरा विकल्प मीयुचुअल फंड्स ,एफडी में भी निवेश कर सकते हैं ,इसमें जीवन भी सुरक्षित रहेगा और निश्चित समय के बाद पैसा भी मिलेगा।मुंगेर की आवाज के विषय में बताते हुए इन्होने कहा कि यह एक ईमानदार और शानदार कोशिश है,इस माध्यम के द्वारा लोगों को सुचना दी जा सकती है और इसकी पहुँच भी आसान है। इस माध्यम से लोग अपनी आवाज आप तक और आप अपनी बात लोगों तक आसानी से पहुँचा सकते हैं।
