बिहार राज्य के मुंगेर जिला से राजीव कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जमालपुर में इन्होने वित्तीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्रामीण हीरा कुमार से बात की। हीरा कुमार ने बताया कि ये दुकानदारी [बिजनेस ] करते हैं। प्रश्न का उत्तर देते हुए इन्होने बताया कि इनका स्टेट बैंक में बचत खाता है। बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बस इन्हे यही पता है कि वहां से पैसा निकाला जाता है और जमा किया जाता है। इन्हे एफडी के विषय में जानकारी नहीं है। मुंगेर की आवाज पे वित्तीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रसारित कार्यक्रम इन्हे अच्छा लगता है।