बिहार राज्य के मुंगेर जिला से दीपक कुमार आर्य मोबाईल वाणी के माध्यम से आंगनबाड़ी सहायिका रंजू देवी जी से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि यह बचत जमालपुर इलाहबाद बैंक में करती है तथा जरुरत पड़ने पर बैंक से पैसा निकालती है।वह बैंक में एकमुश्त पैसा जमा करती है तथा सरकार द्वारा जो जनधन योजना चलाई गई थी उस योजना का लाभ के लिए खुद बैंक जाकर बीमा कराई है।
