बिहार राज्य के मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड से राजीव कुमार मोबाईल वाणी के माध्यम से प्रताप कुमार अकेला जी से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि खुद बचत करते है तथा वित्तीय जागरूकता के बारे में लोगों को भी बताते है।वह अपने घरेलु खर्च से कुछ पैसा भविष्य के लिए बचाते है और इन्सुरेंस तथा फिक्स्ड डिपोसिट भी बच्चों की शादी तथा पढ़ाई लिखाई के लिए करते है।इनहे बैंक से मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे फिक्स्ड डिपोसिट,सेविंग अकाउंट,रेकरिंग के बारे में भी जानकारी है।