बिहार राज्य के मुंगेर जिला से दीपक कुमार आर्य मोबाईल वाणी के माध्यम से जमालपुर प्रखंड के मेहमदा गांव से उमेश तांते जी से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि बैंक में जो सुविधा मिलती है उसमें से सेविंग और एफडी के बारे में जानते हैं। और एफडी के बारे में बताते हैं कि जो पैसा को साल भर के लिए फिक्स करते हैं। उसके बाद वो पैसा डेढ़ गुना या दो गुना मिलता है। और कहते हैं कि मुंगेर की आवाज में जो वित्तीय जागरूकता नाटक चल रहा है वह सुनने के लिए बहुत अच्छा लगता है
