प्रिन्स जी जमालपुर मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सामान काम के लिए सामान वेतन की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने भी राज्य सरकार के विरोध में निर्णायक आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर नियोजित शिक्षक माध्यमिक शिक्षकों ने जिला परिषद् स्थित शहीद स्मारक के पास धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय सचिव समानंद सिंह ने कहा जब एक ही विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षक और नियोजित शिक्षक को अलग अलग वेतन का भुगतान क़िया जाता है ,तो सरकार के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कहना भी बैमानी होती है।प्रमंडलीय अध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने कहा कि सामान काम के लिए सामान वेतन पाने का अधिकार व्यक्ति का मूल और संवेधानिक अधिकार है। शिक्षकों को सामान काम के लिए सामान वेतन का भुगतान नहीं कर राज्य सरकार शिक्षकों के समाधिक अधिकारों का हनन कर रही है ,इससे शिक्षक समाज में असंतोष तथा आक्रोश है ,साथ ही धरना के बाद माध्यमिक शिक्षकों का एक प्रतिमंडल प्रमंडलीय सचिव समानंद के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयोग से मिल कर अपने मांगों के सम्बंधित ज्ञापन सौपा।मौके पर रामपुकार सिंह पाठक ,हेतलाल पाठक,राम कृष्ण कुमार व अनिल राम ,पंकज रंजन आदि उपस्थित थे।