बिहार राज्य के सारण जिला के परसा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता विकास कुमार ने परसादी दियरा निवासीयों से साक्षात्कार लिया जिसमें ग्रामीणों ने जानकारी दी की हमारे क्षेत्र में वर्तमान मुखिया ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है। बाढ़ में भी हमें कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई है।गाँव में अमित साह ही ग्रामीणों को सहायता करते हैं। इसलिए इस वर्ष हम सब अमित साह को ही मुखिया के रूप में देखना चाहते हैं
परसा सारण।। परसा में एआर रसीद कटाने के लिए काउंटर पर उमर रही हैं भीड़
एकमा सारण। एकमा प्रखंड के 18 पंचायतों में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव हेतु एकमा प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन हेतु पांचवे दिन गुरुवार को विभिन्न पदों पर लगभग 397 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। इस दौरान नामांकन पत्र जमा करने हेतु बनाए गए 18 काउंटरों पर लगभग 397 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। पांचवे दिन भी स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में विभिन्न पदों के लिए महिला-पुरुष प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। मुखिया पद हेतु माने पंचायत से दीपा सिंह, पूनम देवी बलिया पंचायत पुष्पा देवी, विनय कुमार असहनी पंचायत से बागेश्वर सिंह परसा दक्षिणी रेखा कुमारी, परसा उतरी से संतोष प्रसाद सहित कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य हेतु विभिन्न पंचायतों के 30, वार्ड सदस्य हेतु 183, पंच पद हेतु 100 व सरपंच हेतु 29 सहित कुल 397 महिला व पुरुष प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) डॉ सत्येंद्र पराशर, अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा, बीईओ सह एआरओ कृष्ण किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह एआरओ रामाधार चौधरी, सोनू कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, योगेश सिंह, आनंद कुमार, सुजीत कुमार, मोहम्मद सैयद अंसारी, हरेराम पंडित, उपेंद्र कुमार सिंह, शंकरनाथ सिंह, अरुण कुमार ओझा, अरुण कुमार, एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, एएसआई टिंकू कुमार आदि के अलावा शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात रहे।
एकमा , सारण । एकमा पंचायत चुनाव में जिस क़दर प्रत्याशियों की संख्या में दिन पर दिन इज़ाफ़ा हो रहा है,उससे एक संकेत तो मिलता ही है कि लोगों खासकर महिलाओं में अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ी है । यही कारण है कि एकमा प्रखण्ड में पहले दिन 108,दूसरे दिन 306 तो तीसरे दिन 509 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । अर्थात क्रमिक रफ्तार जागरूकता को ही इंगित करता है । तीसरे दिन 450 प्रत्याशियों के द्वारा नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया । नामांकन करते समय प्रत्याशी अपने साथ प्रस्तावक, समर्थक एवं वाहनों का जमकर प्रदर्शन करते हैं,जिसके चलते सड़कों का आवागमन तो बाधित हो ही जाता है घण्टों जाम लगा रहता है । एकमा प्रखण्ड मुख्यालय एकमा ताजपुर रोड पर अवस्थित होने के कारण यहां जाम का नजारा देखते ही बनता है । दिलचस्प तथ्य तो यह है कि एकमा प्रखण्ड के देवपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए मनीष कुमार शाही और उनकी पत्नी प्रीति शाही दोनों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है,जबकि फुचटी कला पंचायत से मुखिया पद के लिए लीलावती देवी तथा सरपंच पद के लिए उनका पति सुरेश राम ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है । तीसरे दिन कुल 450 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । आमडाढ़ी की निवर्तमान मुखिया चन्दा देवी ने इस बार भी नामांकन दाखिल किया है ।
बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय कुमार ने मानुपुर ग्राम पंचायत निवासी सारहून से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की आगामी पंचायत चुनाव में अगर वो जीत हासिल करते हैं तो जीत के बाद गाँव का सर्वांगीण विकास और जनता को हर मुलभुत सुविधा की आपुर्ति के साथ ही सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। अभी सरकार की ओर से कई योजनायें संचालित हैं। जिनमें चौक चौराहों पर लाईट की व्यवस्था करना प्रमुखता से करवाया जायेगा। इसके साथ ही जो भी पात्र लाभुक होंगे उन्हें योजनाओं का लाभ मिले इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा
परसा सारण।। भावी जिला परिषद प्रत्याशी ने लोगो से किया जनसंपर्क
बिहार राज्य के मुजफ़्फ़रपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता अजय ने पुर्व मुखिया प्रत्याशी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि इस बार अगर जनता उन्हें मौका देती है,तो वो सबसे पहले सभी ग्रामीणों को राशन कार्ड की सुविधा प्रदान करेंगे। नल-जल का अधूरा काम को पूरा करेंगे। पंचायत भवन का निर्माण भी करवायेंगे। जिससे जनता का सारा कार्य पंचायत में ही हो जाये। उन्हें ब्लॉक तक जाने की जरूरत ना पड़ें
बिहार राज्य के दरिहरा पंचायत से हमारे श्रोता की बातचीत मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से माध्यम से रणजीत कुमार से हुआ। रणजीत कुमार कहते है कि उनके वार्ड 3 में पांच सालों में कोई विकास नहीं हुआ। आज तक नल जल योजना के तहत पानी का लाभ नहीं मिला। इसलिए वो इस बार अपने वार्ड पार्षद को बदलेंगे।
आंदर सीवान,आंदर में पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है इस बीच आंदर प्रखंड के पूर्व में मुखिया रह चुकी शारदा देवी ने मुखिया पद के लिए और पूर्व सरपंच पानमती देवी ने सरपंच पद के लिए ,प्रस्तावक लक्ष्मण साहनी और प्रस्तावक श्री चंद्रभान ठाकुर के साथ शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के दौरान मुखिया तथा सरपंच के पक्ष में सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर उपस्थित होकर फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आंदर सीवान,आज शुक्रवार को आंदर प्रखंड के पतार पंचायत के वार्ड संख्या 9 से 16 के भावी पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पत्रकार नीतीश कुमार सिंह (राजा बाबू) ने आज नामांकन दाखिला किए ।दाखिला के बाद पूछे जाने पर पत्रकारों से बात चीत में नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि पतार पंचायत के विकाश के लिए एक पत्रकार चुनाव मैदान में उतरा है ।जब भी एक पत्रकार चुनाव लड़ता है तो समाज मे एक नई क्रन्ति आती है विकाश का इस लिए नितीश कुमार सिंह एक बेटा बन के चुनाव लड़ने आया है ।आप लोग एक बेटा को चुने ।न कि नेता को ।नीतीश कुमार सिंह ने भारी बारिश में सुबह पंचायत के लोगो से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिला के लिए आंदर प्रखंड मुख्यालय पर पंहुचे। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।