झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।
बिहार राज्य के सीवान ज़िला के आंदर प्रखंड से हमारी संवाददाता ,मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि इन्होने 13 सितंबर को एक खबर जिसका शीर्षक था 'चितौड़ गांव में शौच करने घर से निकला अधेड़ हुआ लापता ' मुज़फ़्फ़रपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि सीवान के आंदर थाना क्षेत्र के चितौड़ गांव में शनिवार सुबह शौच करने गया एक अधेड़ व्यक्ति अचानक लापता हो गया था जिसे परिजन अपने और रिश्तेदारों के माध्यम से खोजबीन कर रहे थे। इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने का यह असर हुआ कि मंगलवार को लापता बलिंदर गुप्ता को हुसैनगंज बाजार में देखा गया है। जिसके बाद परिजन हुसैनगंज पहुँचकर लापता 46 वर्षीय बलिंदर गुप्ता को घर लाए। बलिंदर गुप्ता का पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिताजी लॉकडाउन लगने से पहले पंजाब के एक कंपनी में काम कर रहे थे और अचानक काम छूट जाने के कारण मानसिक संतुलन खो बैठे थे जिसका इलाज चल रहा है। अब वो सही सलामत घर पहँच गए हैं ,उनके घर आने से परिजनों में काफी खुशी है और सहयोग के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहें हैं।
बिहार राज्य के सारण जिला से विकास मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उनहोंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि पारसा प्रखंड के प्रभुनाथ महाविद्यालय के कैंपस में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ था जिस कारण कॉलेज के छात्र,छात्राओं को क्लास रूम तक पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खबर को हमारे सामूहिक संवादाता विकास कुमार द्वारा मोबाइल पर चलाया गया अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि खबर को सुनने के बाद कॉलेज प्रसासन ने इस समस्या को तुरंत संज्ञान में लिया तथा कॉलेज के कैंपस में जमा पानी में राबिस डालकर सुगम बनाया गया । खबर का असर होने के बाद अब कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।
सीवान जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र में समय से राशन नहीं पहुंचने के कारण वितरण में देरी को लेकर डिलरो द्वारा शिकायत की गई थी जिसके बाद 1 जुलाई को मोबाइल बानी पर यह खबर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी। वही इसको लेकर एजीएम अशोक कुमार और एमओ राकेश रंजन तथा एसडीओ रामबाबू बैठा से टेलीफोनीक बात कर समस्या बताया गया जिसके बाद गोदाम द्वारा 8 जुलाई को सभी डीलरों को राशन की आपूर्ति कर दी गई ,जिससे डीलरों द्वारा 13 जुलाई तक सभी ग्रामीणों को राशन का वितरण किया गया।
महाराजगंज नगर पंचायत के नखास चौक के समीप टूटे जर्जर सड़क का मोबाइल मोबाइल वाणी एप्प समाचार चलने के बाद नगर पंचायत पदाधिकारी द्वारा जर्जर सड़क पर मिट्टी की भराई कर मर मति करा दी गई है आपको बता दें कि सड़क टूट जाने से सड़क पर बरसात के पानी का काफी जलजमाव हो जाता था सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया था जिससे सड़क पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी, खबर का असर,
बिहार राज्य के मुज्जफरपुर जिला के सोनपुरसे मीनाक्षी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में तीसरे तल्ले पर वैक्सिंन के कार्य होने से लोग परेशान थे। इस खबर को प्रमुखता से मोबाइल वाणी पर दिनांक 6-07-2021 को प्रकाशित किया गया था। साथ ही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी, अस्पताल प्रबंधक ,स्वास्थ्य प्रबंधक सहित कई विभागीय अधिकारी से लेकर जिला के सिविल सर्जन तक को खबर से अवगत कराया गया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिया और अस्पताल में चल रहे टीकाकरण को आज यानी 09-07-2021को पुनः एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में स्थांतरित कर वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया । खबर के असर के बाद लोग बहुत खुश है तथा कह रहे है कि मोबाइल वाणी पर खबर प्रकाशित करने के बाद समस्या का समाधान हो पाया है। अंत में उनहोंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं
मोबाइल वाणी पर महनार में जलजमाव की समस्या एवं राजद के पूर्व मगर अध्यक्ष अयाज़ खान के जपरिवार जलजमाव में फंसे रहने की खबर प्रसारित होने पर महनार नगर परिषद के कार्यपालक अपदधिकारो ने संज्ञान लेते हुए मोबाइल वाणी वाणी से बातचीत की
बिहार राज्य के सिवान ज़िला से राहुल कुमार ,मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने दिनांक 2 जुलाई 2021 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था ,जिसका शीर्षक था : 'सरना पंचायत के पीडीएस डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी करने पर कार्डधारियों ने की जांच की मांग'।ख़बर में बताया गया था कि पीडीएस डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी कर कालाबाजारी की जाती है तथा कार्ड धारियों द्वारा विरोध करने पर डीलर संग उनके पुत्र द्वारा मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। ख़बर चलाने के बाद इसे व्हाट्सएप के माध्यम से अंचला अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता, एमओ संतोष कुमार सिन्हा, स्थानीय बीडीसी नवीन कुमार समेत तमाम जनप्रतिनिधियों तक साझा की गई । जिसके बाद ख़बर पर वरीय पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया और इस क्रम में 6 जुलाई मंगलवार की दोपहर दरौली के प्रभारी एमओ संतोष कुमार सिन्हा ने दरौली के सरना पंचायत के मठिया, हनुमानपुर मठिया, सागर राय के टोला समेत आसपास गांव के कार्डधारियों से राशन वितरण और पीडीएस डीलर के व्यवहार को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा उसका रिपोर्ट बनाकर वरीय पदाधिकार को सुपुर्द किया। इस संबंध में एमओ संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्डधारियों से राशन की मात्रा ,उसकी गुणवत्ता तथा पीडीएस डीलर का उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार पर जानकारी प्राप्त की गई तथा उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च पदाधिकारी को भेजा गया है।
बिहार राज्य के सिवान ज़िला से हमारी श्रोता ने मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आंदर प्रखंड के पतार पंचायत के रकौली पीडीएस दुकान से सड़ा और बदबूदार राशन वितरण को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत के बाद इस खबर को दिनांक 6 जुलाई 2021 को प्रमुखता से मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी,जिसका शीर्षक था : 'रकौली में उपभोक्ताओं ने बदबूदार और सड़ा हुआ अनाज लेने से किया इनकार'।ख़बर में बताया गया था कि जून माह में जो निशुल्क राशन मिल रहा था वो सड़ा हुआ था। जिसमें डीलर हरेराम बैठा द्वारा बताया गया कि गोदाम से सड़ा अनाज पीडीएस दुकान रकौली पर भेजा गया जिसे ग्रामीणों ने लेने से इनकार कर दिया तो अनाज़ को वापस गोदाम पर भेज दिया गया ।इस खबर को प्रसारित करने के बाद एजीएम अशोक कुमार और एमओ राकेश रंजन से बात कर इस मामले की जानकारी दी गई। जिस पर संज्ञान लेकर एजीएम द्वारा अच्छा अनाज रकौली पीडीएस दुकानदार को भेजा गया। जिसके बाद शुक्रवार दिनांक 9 जुलाई 2021 की सुबह से लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है।वही ग्रामीणों ने कहा कि अभी गोदाम द्वारा अच्छा अनाज भेजा गया है, जिससे पीडीएस दुकानदार द्वारा लोगो को अच्छा अनाज दिया जा रहा है। यदि फिर से सड़ा अनाज आएगा तो लोग फिर वापस करेंगे ।
बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के नज़ीरपुर ग्राम से दिलीप पासवान ने मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें मोबाइल वाणी के द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने अपनी समस्या दिनांक 22 मई 2021 को मुजफ्फरपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित कर बताया था की लॉकडाउन के कारण उनका काम बंद हो चुका है और उनके परिवार को राशन के अभाव में खाने पीने की दिक्कत हो रही थी। इस सहायता राशि के लिए वो मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है।