सड़क पर अतिक्रमण के कारण लग रहा वाहनों का जाम महाराजगंज नगर पंचायत के शहीद स्मारक चौक के समीप दोनों तरफ से व्यवसायियों ने सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया है.मुख्य सड़क अतिक्रमण की शिकार हो गई है. बड़े से लेकर छोटे वाहनों को आने जाने में परेशानी होती है. एक वाहन को दूसरे वाहन से साइड लेने के लिए सड़क पर जाम लग जाती है. समान खरीदारी के लिए राहगीरों को वाहन साइड करने के लिए सड़क किनारे जगह नहीं मिलता है. अतिक्रमण करने वाले लोगों पर महाराजगंज पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. सड़क पर जाम लग जाने से राजगीर घंटों जाम में रह जाते हैं. यहां तक कि एंबुलेंस को भी जाम में ही फसा रहता है.

मिल्की गांव में पोखर के जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण दरौंदा प्रखंड क्षेत्र हड़सर पंचायत के वार्ड संख्या 10 मिल्की मधवापुर गांव में गैर मजूरआ जमीन पर स्थित पोखर ( गड़हा ) पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है . ग्रामीण अनिल कुमार यादव , दिनेश राम , राकेश कुमार यादव , मुकेश कुमार यादव , अजय यादव , दशरथ यादव , चिंता देवी , गणेश यादव , लल्लन यादव , तिलेश्वर राम , मैनेजर राम के अलावे दर्जनो लोगो ने अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार को आवेदन दिया है आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि पोखर के इर्द - गिर्द कुछ ग्रामीण लोगों द्वारा पोखर की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है . जिससे गांव के बरसाती पानी पोखर ( गड़हे ) में नहीं जाता है । जिससे सड़क पर ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । इधर आवेदन मिलने के बाद अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार ने राजस्व कर्मचारी को जांच करने का आदेश दिया है ।

अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन

श्रवण मास 14 जुलाई से चढ़ रही है जो पहली सोमवारी 18 जुलाई को होगी । श्रावण मास भगवान भोले को जलाभिषेक की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाने के लिए भी प्रत्येक सावन मास के सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि सावन मास में जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है घन-धन्य ,आयु ,पुत्र की प्राप्ति होती है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा के छोटका टरीला गांव में आमजनता का रास्ता अतिक्रमण करने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को शुक्रवार को आवेदन दे किया गया।टरीला के समस्त ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से सीओ श्री कुमार को बताया कि निवेदन पूर्वक कहना है कि हम लोग के घर जाने वाला रास्ता गैरमजरूआ बिहार सरकार का रास्ता है जिसपर वर्षों से हम लोगों के बाप,दादा तथा हम लोग इसी रास्ते से आते जाते हैं।इसी रास्ता को थानाक्षेत्र के टरीला निवासी स्व०सीता यादव के पुत्र जीगन यादव व स्व०सुरेश यादव के पुत्र उमेश यादव पिता स्व.सुरेश यादव के द्वारा इस रास्ते को अतिक्रमण कर दिया गया है हम ग्रामीण जनता को आने जाने में बहुत ही परेशानी हो रही है।कभी भी उक्त जमीन के लिये वाद विवाद हो सकता है।क्योंकि अतिक्रमणकारी का नियत मारपीट करने का है।जिससे गांव में कभी भी तनाव पैदा हो सकता है।इस संदर्भ में अंचलाधिकारी ने कहा उक्त जमीन का जांच किया जाएगा।

माँझी प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत की मुखिया बीना देवी ने माँझी के सीओ धनंजय कुमार को आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर गैरमजरूआ जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है। उधर माँझी शनिचरा बाजार के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ को एक अन्य हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थानीय कुंअर टोली निवासी अजय उर्फ पाण्डेय शर्मा द्वारा पीसीसी सड़क तोड़कर उसपर जबरन दीवाल खड़ी करने तथा सड़क पर आवागमन अवरुद्ध करने से रोक लगाने की मांग की गई है। मुखिया द्वारा दिये आवेदन में यह कहा गया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा फर्जीवाड़ा के माध्यम से पंचायत में स्थित गैरमजरूआ जमीन पर फर्जी कागजात बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे पंचायत में विकास का कार्य बाधित हो रहा है। खासकर पंचायत के वार्ड नंबर चार में नल योजना एवं जिले का प्रसिद्ध दह पुरैना में पोखरा योजना शुरू करने में भारी परेशानी हो रही है। मुखिया ने अंचलाधिकारी से पंचायत की तमाम गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है। उधर शनिचरा बाजार के ग्रामीणों द्वारा सीओ को दिये गए आवेदन में गोड़ा बालमुकुन्द दास के मठिया तथा कुंअर टोली के ग्रामीणों की प्रमुख सड़क को अवरुद्ध करने के उद्देश्य से अजय उर्फ पाण्डेय शर्मा द्वारा जबदस्ती सड़क को तोड़कर निजी निर्माण करने की शिकायत की गई है। आवेदन में उक्त अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई है।

बिहार राज्य के सिवान जिला से मोबाइलवाणी संवाददाता अनीश कुमार ने मुन्ना मांझी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की महाराजगंज अनुमंडल के सानी बगाही मे नहर अतिक्रमण के कारण नहीं हो रहा है।पानी के निकासी किसानों के 25 एकड़ से अधिक खेतों मे अभी तक पिछले बाढ़ के पानी का जलजमाव अब तक है

हाजीपुर में नगर परिषद की लापरवाही से लगता है जाम

लोगों को काफी परेशानी का करना पड़ता है सामना

रघुनाथपुर बाजार में एकमात्र नाले की जमीन को अतिक्रमण कर जलनिकासी को पूरी तरह से बंद करनेवाले 24 अतिक्रमणकारियों को अंचल कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा है । उन्हें कहा गया है कि नाले की जमीन को कब्जा करने से संबंधित अगर कोई कागजात या प्रमाण किसी अतिक्रमणकारी के पास है तो उसे दिखाने के लिए 25 अप्रैल का समय निर्धारित है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।