क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd6tcndNaU0GPNgJeEWUbkF2M6jzZ2jFpaNuHjj-oYAz6J69w/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0'> https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd6tcndNaU0GPNgJeEWUbkF2M6jzZ2jFpaNuHjj-oYAz6J69w/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0 </a>

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोज़गार समाचार।यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा नेशनल डिफेन्स अकेडमी आर्मी के 208 पदों पर रिक्तियाँ निकाली गई है ।वैसे महिला और पुरुष उम्मीदवार जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा पास किया हो, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ताओं का चयन लिखित परीक्षा ,पर्सनालिटी टेस्ट और मेडिकल टेस्टके आधार पर किया जाएगा । इन पदों के लिए वेतनमान नियमानुसार दिया जाएगा। इच्छुक आवेदनकर्ता आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए वेबसाइट है : upsconline.nic.in . इस वेबसाइट के माध्यम आप इस पद से सम्बंधित पूरी अधिसूचना भी प्राप्त कर सकते है। परीक्षा शुल्क अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपए और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/01/2023 है। तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में वाटरविंग एग्जामिनेशन के माध्यम से ग्रुप बी और सी के सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के 281 पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है। कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.बता दें कि विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है. इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 28-06-2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वेबसाइट है rectt.bsf.gov.in साथ ही बताए गए वेबसाइट के माध्यम से आप संबंधित अधिसूचना भी प्राप्त कर सकते है।

अंतराष्ट्रीय संगठन सेव द चिल्ड्रन द्वारा जारी नई रिपोर्ट &#39;ग्लोबल गर्लहुड रिपोर्ट 2021&#39; से पता चला है कि बचपन में ही विवाह हो जाने के कारण हर साल करीब 22,000 से ज्यादा बच्चियों की जान जा रही है, जिसका मतलब है कि बाल विवाह हर रोज 60 से ज्यादा बच्चियों की जान लील रहा है. इनमें से ज्यादातर जानें बचपन में ही गर्भावस्था और प्रसव का बोझ ढोने के कारण हो रही हैं, क्योंकि छोटी उम्र में बच्चियों को इससे जुड़ी स्वास्थ्य सम्बन्धी जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि देखा जाए तो उस उम्र में उनका शरीर इसके लिए तैयार नहीं होता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

- तोक्‍यो में 32वें ओलिम्पिक खेलों का शुभारंभ सादगीपूर्ण समारोह के साथ हुआ। कोविड महामारी के कारण खेलों में एक साल का विलम्‍ब हुआ। - मुक्‍केबाज एम सी मेरीकॉम और पुरूष हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्‍वजवाहक रहे। - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 127 सदस्‍यीय भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। - लोकसभा और राज्‍यसभा, पेगासस जासूसी और अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित। - कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा--कृषि कानून के मुद्दे पर किसान संघों के साथ सरकार सक्रियता से बातचीत करती रही है। - देशव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 42 करोड 34 लाख से अधिक टीके लगाये गये। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव तीन-छह प्रतिशत है। - महाराष्‍ट्र में भूस्‍खलन और वर्षा के कारण उनसठ लोगों की मौत। - डी.आर.डी.ओ. ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। - राष्‍ट्रपति भवन और इसके संग्रहा‍लय परिसर पहली अगस्‍त से आम जनता के लिए फिर से खोला जाएगा। - श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, साकरिया ने राजपक्षा को पवेलियन भेजा; अविष्का के साथ 109 रन की पार्टनरशिप

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.