रघुराजपुर प्रखंड क्षेत्र की आंगनवाड़ी सहायिका है 5 सूत्री मांगों को लेकर निश्चित कालीन हड़ताल पर है इस संबंध में सूत्रों का कहना थाबाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्री कमलावती कुमारी ने बताया कि शिव का कान में अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर 128 सेविका है हड़ताल पर है जबकि प्रखंड क्षेत्र में कुल दूसरा दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है इसमें 83 केंद्र वर्तमान में संचालित है
रघुनाथपुर एचडी एमबीआर अविनाश कुमार पांडे ने सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के हेडमास्टर से एमडीएम के कैश बुक क्लोज रिपोर्ट विभिन्न उपलब्ध कराने को कहा इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि गूगल मीट में भी शिक्षकों से बात दोहराई गई की उपस्थिति से जुड़े प्रतिवेदन मासिक ऑनलाइन एमडीएम प्रतिवेदन खर्च कब की गई है राशि का वाउचर देने को भी कहा गया है
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज महिलाओं द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ जितियां का त्यौहार मनाया जा रहा है, हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार एवं चली रही परंपरा के अनुसार अपने पुत्र की लंबी देव आयु को लेकर महिलाएं जिउतियां का त्यौहार मनाते हैं, क्या महिलाएं 24 घंटे तक निर्जला उपवास र का यह व्रत मानती है
रघुनाथपुर सिवान मुख्य मार्ग पर लोकपुर मोड़ के पास में नीलगाय से टकराकर एक बाइक चालक गिरजा जिसे घायल हो गया घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक रघुनाथपुर के तरफ से जा रहा था तभी मुख्य मार्ग को एक नीलगाय आ गई जिसके कारण बाइक चालक और संतुलित को टकरा गया तथा रोड किनारे जागीर द से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक सिवान का रहने वाला बताया जा रहा है
दरौदा प्रखंड क्षेत्र की बाजारों में जिउतिया पव को लेकर तरोई के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिउतियां पव,में तरोई का काफी महत्व होता है काफी महत्व होता है जिसको लेकर बाजारों मेंभव बढ़ोतरी देखी जा रही है
सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल में आज महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आई हुई महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित की गई जांचों प्रांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में कल मनाया जाने वाले जितिया व्रत को लेकर बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़भाड़ देखने को मिल रही है, प्रखंड क्षेत्र में कल जितिया का व्रत मनाया जाएगा जितिया का व्रत हिंदू धर्म में काफी महत्तवक्ता है या मत आए अपने पुत्र की लंबी दूरियों के लेकर जूतियां का बलात्कारती है वही करके मनाया जाने वाले जीवतियां व्रत को लेकर बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ देखी जा रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.