दरौदा पाखंड क्षेत्र में चल रहे शारदीय नवरात्र के कल 7 दिन सप्तमी पूजा को लेकर अंतिम रूप देने में श्रद्धालु जुट गए हैं कल सप्तमी पूजा के साथ ही मन का कपाट खुलेगा जहां पर श्रद्धालुओं की भारी भी उमड़ेगी कल सतमी पूजा को लेकर उसे अंतिम रूप देने में जुट गए हैं प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर पंडाल का निर्माण कराया गया है जहां मां का प्रतिमा स्थापित की गई है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रि को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा लगता थाना क्षेत्र में ग्रस्त कर रही है नवरात्रि शांतिपूर्वक संपन्न हो कहीं पर कोई हुल, गड़वा ना होइसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है तथा और आसामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रख रहा है

चल रहे सर्दियों नवरात्रि के आज छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ की जा रही है शारदीय नवरात्र में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है आज माता के छठे रूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना श्रद्धा सुमन के साथ कर में सुख संपत्ति और ऐश्वर्या की कामना की जा रही है शारदीय नवरात्र को लेकर हर तरफ उत्साह और उमंग देखा जा रहा है लोग उत्साह पूर्वक माता की पूजा अर्चना कर रहे हैं

Transcript Unavailable.

रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार गांव के प्रसिद्ध वतन ब्रह्म स्थान पर चल रहे अखंड कीर्तन कार्यक्रम आज भी जारी रहा प्रत्येक साल के भांति इस साल भी नवरात्र में 10 दिन का अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो आज भी जारी रहा वही चल रहा अखंड कीर्तन कार्यक्रम में आसपास से काफी संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सर्दियों नवरात्र को लेकर मुस्तैद है, प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तथा कई कार्यक्रम भी हो रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन थोड़ा शारदीय नवरात्र को देखते हुए और सामाजिक तत्वों कड़ी नजर तथा पूरे थाना क्षेत्र में चौकसी बरती जा रही है

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिवान मुख्य मार्ग लौकी पूर मोडके पास में पास में साइड लेने के चक्कर में असंतुलित गिर गया जिसे घायल हो गया जा रहे वाहन की वह की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक अंदर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है

अनिल कुमार ने बताया कि कैसे हम बदलते मौसम में अपना योगदान दे कर हम इसके प्रभाव को कम कर सकते है।

पकाही के बच्चों ने सुनाया राष्ट्रीय गीत

मुज़फ़्फ़रपुर के मुसहरी प्रखंड में निकली गयीं लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रवास के 53 वर्ष पुरे होने पर पद यात्रा।