अहियापुर में रोज घटना घट रहा है कैमरा लगाने की आवश्यकता

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से राजीव कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि इंदिरा आवास का लाभ कैसे मिलेगा ?

नाला बनवाने की प्रक्रिया क्या है

शिक्षक के द्वारा सही से पढ़ाई नहीं हो रही है स्कूल में

बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने बताया कि औराई प्रखंड मुख्यालय ब्लॉक गेट के सामने रास्ता जर्जर होने की वजह से आवागमन करने में जनता को हो रही परेशानी प्रखंड मुख्यालय में रास्ता पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिससे जनता काफी परेशान है जनता के द्वारा कई बार पदाधिकारी से इस मामले को लेकर शिकायत भी किया गया है लेकिन रास्ता निर्माण कार्य नहीं पूरा हुआ जिस कारण औराई प्रखंड मुख्यालय आने के बाद जर्जर रास्ता का सामना करना पड़ रहा स्वास्थ्य केंद्र औराई थाना व प्रखंड में आने में जनता को काफी परेशानी हो रही है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट तीन लोग गंभीर रूप से घायल मनोज शाही और कौशल शाही दोनों भाई के बीच कई साल से चल रहा जमीनी विवाद आज जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट मनोज शाही लगाए गंभीर आरोप कौशल शाही के द्वारा मारपीट किया गया मनोज शाही के बेटा प्रभात कुमार बीच बचाव के लिए गए प्रभात कुमार के साथ भी हुआ मारपीट मनोज शाही प्रभात कुमार व कौशल शाही गंभीर रूप से तीनों घायल औराई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों घायल का चला उपचार वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने की थाने में शिकायत मामले की जात में जुटी प्रशासन

कुडनी के लदोरा पंचायत में नाली के न होने से जल जमाव की समस्या एवं बीमारी का प्रकोप

गांव में नलिक व्यवस्था न होने से पानी का जल जमा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.