औराई चौक पर जीविका समूह की गई बैठक ,बैठक में आयोजन में पारिवारिक विविधता आहार वितरण किया गया औराई पंचायत की महिला बैठक के आयोजन में सम्मिलित हुई बैठक के आयोजन में विविधता आहार वितरण किया गया संबंधित विषय पर चर्चा किया गया महिलाओं के बीच महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया पौष्टिक आहार बच्चों को देना है संबंधित विषय पर जीविका सीएम दीदी महिला के बीच महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया गया इस मौके पर एमआरपी गुड़िया गुप्ता कामिनी कुमारी समेत पंचायत से आई कई महिलाएं बैठक में उपस्थिति रही
परीक्षा के खिलाफ शिक्षामित्र बाहर नियोजित शिक्षक के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया एडमिट कार्ड जलाकर बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षक लोगों ने की नारेबाजी शिक्षक लोगों की मांग बिना परीक्षा लिए ही सरकारी कर्मी का दर्जा घोषित करें नहीं तो शिक्षक संघ के लोग हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक लोग जमकर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केके पाठक के खिलाफ जमकर किय नारेबाजी
आज दिनांक 6-2-2024 को मुजफ्फरपुर के सभी डीएलएड कॉलेज के प्रशिक्षु जमकर विरोध किया , और मार्च माह में हुए विज्ञापन जारी को लेकर के भारी संख्या में सिकंदरपुर स्टेडियम में एकत्रित होकर के विरोध जाताया , *इसकी अध्यक्षता- विरेन्द्र कुमार वीरू* के द्वारा किया गया, इनका कहना है की BPSC TRE 3.0 का एग्जाम अगस्त में लेना था उसे सरकार को क्या जल्दी आ गई कि मार्च में ही ले रही है मार्च में होने से हम डीएलएड के 2nd ईयर के प्रशिक्षु हैं हम सभी प्रशिक्षुओं को बीएससी टीआरई 3 में मौका नहीं दिया जा रहा है, हम लोगों को भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और हम लोगो की मांग यही है की अगर मार्च माह में ही लिया जा रहा है तो कम से कम *अपीयरिंग* देखकर हम लोगों को भी मौका दिया जाए, क्योंकि हम लोग हंड्रेड परसेंट कॉलेज अटेंड करते हैं 100% एसीपी क्लास जाते हैं वहां बच्चों को पढ़ाते हैं और फिर भी हम लोग को मौका नहीं दिया जा रहा है जो पहले से TRE 1st,TRE 2nd में दिया उन्हीं लोगों को फिर से TRE 3.0 में भी मौका मिल रहा है और हम लोग को इससे वंचित किया जा रहा है जिसको लेकर लेकर के भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया
औराई बजाज परमार दुर्गा पूजा समिति सदस्य के द्वारा काफी भव्य तरीका से पूजा पाठ का आयोजन किया गया अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद औराई बाजार पर काफी तरीका से कार्यक्रम का आयोजन रखा गया औराई चौक पर झांकी कार्यक्रम निकल गया प्रखंड के कई पंचायत से आए श्रद्धालु गण कि जुटी भयंकर भीड़ भैरवस्थान औराई समेत कई जगहों पर आज झांकी कार्यक्रम निकल गया झांकी कार्यक्रम के आयोजन में शांति व्यवस्था बनाए रखना लेकर औराई प्रशासन पूरी तरह से रहे अलर्ट वही औराई बाजार पर भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया लोग कार्यक्रम का आनंद उठा रहे
औराई स्वास्थ्य केंद्र में जांच शिविर का किया गया आयोजन डॉक्टर प्रमोद व टीम उपस्थित रहे जांच टीम के द्वारा बालिका के बीच जांच पड़ताल किया गया हीमोग्लोबिन जांच हुआ कई तरह के जांच पड़ताल किया गया इस मौके पर शिक्षिका उपस्थिति रही कस्तूरबा गांधी के विद्यालय में रह रही छात्रा को किया गया जांच पड़ताल व स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाएगा विशेष जांच पड़ताल स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा डॉक्टर प्रमोद के द्वारा दिया गया जानकारी
औराई थाना क्षेत्र के इंग्लिशचक गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट घायल महिला चंचला देवी हिरिया देवी लगे गंभीर आरोप मुकेश साहनी और उसके परिजन के द्वारा जमीनी विवाद लेकर जमकर मारपीट किया गया सर पर लाठी डंडे से वार किया गया जिसकी वजह से महिला घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए लाया गया घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार वही इस मामले को लेकर थाने में की शिकायत। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है जहां की घायल महिला शकुनी देवी और मंजू देवी लगे गंभीर आरोप कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद अलोक भगत और उसके परिजन शंकर भगत पूरे परिजन के द्वारा जमकर मारपीट किया गया जिसकी वजह से शकुंती देवी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए औराई स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां की दोनों घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार
दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा बांध किनारे का है जहां की लगभग 10 साल से बंद किनारे जीवन यापन कर रहे विस्थापित कई विस्थापित को अब तक पुनर्वास का लाभ नहीं मिला जिसको लेकर बंद किनारे ही अपना आशियाना बना कर जीवन यापन कर रहे थे
औराई प्रखंड के अमनौर पंचायत व भादो गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया विकसित भारत यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर जिला से आए टीम के द्वारा पंचायत की जनता के बीच स्वास्थ्य कैंप के आयोजन में भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है योजना स्वास्थ्य कार्ड व कई तरह के योजना चल रहा उसे योजना का लाभ कैसे मिलेगा संबंधित विषय पर दिया गया महत्वपूर्ण जानकारी इस मौके पर औराई स्वास्थ्य केंद्र के कई कर्मी उपस्थित रहे लोग स्वास्थ्य कैंप के आयोजन में जानकारी हासिल की है और उसका लाभ उठाएं
औराई थाना क्षेत्र के परम जी भर गांव में जमीनी विवाद लेकर देवर ने किया भाभी के साथ लाठी डंडे से वार जमकर मारपीट घायल महिला मंजू देवी का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार वही बेटा मनीष कुमार के द्वारा दिया गया