जिला मुजफ्फरपुर कुमार जी कहते है मोतिहारी के शिखरना अनुमंडल क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों चेहरे लगातार फीके पड़ते जा रहे है। खेतो में धूल उड़ रहे है और बिचरो के खेतों में दरार पड गए है। .साथ ही बिचरे पिले पड रहे है। किसानो की माने तो पटवन का पंप सेट वाले एक सौ बीस रूपए से एक सौ चालीस रूपए प्रति घंटे की दर से वसूली कर रहे है। वह भी अधिक से अधिक दो -तीन दिन तक ही खेतों में नमी रख पा रहे है दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।