औराई थाना क्षेत्र के अतरार पंचायत के बाड़ा खुर्द गांव में एक घर में आग लगने से घर का सारा सामान जल कर रख दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के अतरार पंचायत के बाड़ा खुर्द गांव का है जहां की नंदू पासवान के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से अचानक आग लग गया सुबह 7:00 की घटना है घर का सारा सामान जल गया अनाज कपड़ा समेत घर में रखा सारा सामग्री जलकर राख हो गया अपर तफे का माहौल बन गया आसपास के लोग जीत गए आग बुझाने लेकर काफी प्रयास किया गया काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया आग पर काबू पाया गया वहीं नंदू पासवान के घर का सारा सामान जल गया कुछ भी नहीं बचा किसी तरह का कोई भी आर्थिक सहायता अब तक नहीं मिला है पीड़ित परिवार काफी परेशान औराई थाने में किया शिकायत। औराई नरेद्र कुमार संवाददाता