सीवान में पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने भारी मात्रा में सेब के कार्टून में शराब छिपा कर ले जा रहे शराब बरामद किया है। बताया जा रहा है की पटना मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना लगी थी की शराब का एक बड़ा खेप बिहार में उत्तर प्रदेश के रास्ते प्रवेश करने वाला है। बिना देर किए पटना मद्य निषेध विभाग की टीम सीवान पहुंची और पूरा बिहार-ऊतर प्रदेश सीमावर्ती इलाका में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी। तभी आज बुधवार को धरनी छापर चेक पोस्ट के मार्ग से एक डीसीएम गाड़ी प्रवेश की। मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा रोके जाने पर वाहन चालक गाड़ी को लेकर भागने लगा। तभी स्थानीय मैरवा थाना की पुलिस के सहयोग उसे मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर में पकड़ लिया गया। जब वाहन की जांच की गई तो देखा गया की सेब की पेटी लदी थी। ट्रक के बाहरी हिस्से में लदे पेटी में सेब मिला। जब अधिकारियों ने अंदर के पेटी को निकाला तो सेब की पेटी में छिपा कर शराब रखा मिला। वही वाहन चालक मौके से भागने की कोशिश किया। जिसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की कुल 5121 लीटर शराब बरामद हुई है। जो 581 पेटी है। जिसकी बाज़ार में कीमत लगभग 50 लाख रुपया है। सभी शराब पंजाब निर्मित शराब है। शराब तस्कर राजस्थान का रहने वाला राकेश कुमार है। यह शराब लेकर पूर्णिया जा रहा था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शराब तस्कर से और अन्य जानकारी ली जा रही है और यह भी जांच किया जा रहा है कि इस शराब कारोबार में कौन-कौन संलिप्त है।