बिहार राज्य के मुज़फ्फ़रपूर जिला के मरवण प्रखण्ड के रूपावली गांव से हमारे एक संवाददाता कंचन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अबदा खातून से बातचीत किया। उन्होंने बताया की उन्हें अभी तक शौचालय का लाभ नहीं मिला है। जबकि वो 10 साल से समूह में जुड़ी हुई है।