विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गैर संचारी रोग (एनसीडी) द्वारा जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम और चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल और मंडल कारा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली। अपने संबोधन में डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि मानसिक रोग का अर्थ केवल दिमागी बीमारी नहीं होती है। नशे की लत के आदी, किसी पारिवारिक परेशानी या अन्य कारणों से लोगों को नींद नहीं आना, रक्तचाप का बढ़ जाना मानसिक रोग की निशानी है। जिससे लोग कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए सरकार द्वारा लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। इसी सिलसिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।