गैर संचारी रोग नियंत्रण को ले स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसी कड़ी में एनसीडी सेल दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। शहर के महत्वपूर्ण जानकी स्थान, पुनौरा धाम, वैष्णो माता मंदिर समेत विभिन्न पूजा पंडालों में बैनर फ्लैक्स लगाकर जागरूकता फैलायी जा रही है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, लकवा, हृदय रोग, श्वास रोग सहित अन्य गैर संचारी रोगों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कोटपा अधिनियम के तहत तंबाकू उत्पादों के सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए जगह-जगह पर बैनर और पंपलेट लगाए गए हैं। डॉ. सिन्हा ने बताया कि सार्वजनिक पूजा स्थलों पर लोगों की भीड़ जुटेगी। इसको देखते हुए धूम्रपान व यत्र-तत्र थूकने पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है, ताकि स्वस्थ व संक्रमण मुक्त होकर पूजनोत्सव मनाया जा सके।