कोरोना आने के बाद से हर व्यक्ति इम्‍यूनिटी के पीछे भाग रहा है। बाजार में इम्यूनिटी बूस्टर धड़ल्ले से बिक रहे हैं, और घर पर लोग तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं। लेकिन अगर बच्चों के लिए प्राकृतिक इम्‍यूनिटी बूस्टर की बात करें तो वह है माँ का दूध। माँ के दूध में पाये जाने वाले पोषक तत्व बच्चे को जीवन भर इम्‍यूनिटी प्रदान करते हैं। यह बच्चे के लिए प्रथम टीके के रूप में कार्य करता है, जो कि उसे रोग और मृत्यु से बचाता है। इसी उद्देश्य से  जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र लाल ने बताया कि एक से सात अगस्त तक जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित अन्य जगहों पर विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। स्तनपान सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने  सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है।