बिहार राज्य, मुजफ्फरपुर जिला, कांटी प्रखंड के ग्राम मामनपुर से शाइज़ता मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला अज़मत खातून से बात कर रहीं हैं. इनका कहना है की इनके यहां नल जल के तहत पानी आ रहा है. लेकिन जब बिजली नहीं रहती है तो पानी नहीं आता है. तथा इनका कहना है की नल जल का पानी ये लोग पीने के लिए इस्तेमाल करतीं हैं, क्यूंकि नल जल में पानी साफ़ आता है. तथा हैंड पम्प का पानी सिर्फ ऊपरी कामों में ही इस्तेमाल होता है.