एकमा , सारण । एकमा पंचायत चुनाव में जिस क़दर प्रत्याशियों की संख्या में दिन पर दिन इज़ाफ़ा हो रहा है,उससे एक संकेत तो मिलता ही है कि लोगों खासकर महिलाओं में अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ी है । यही कारण है कि एकमा प्रखण्ड में पहले दिन 108,दूसरे दिन 306 तो तीसरे दिन 509 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । अर्थात क्रमिक रफ्तार जागरूकता को ही इंगित करता है । तीसरे दिन 450 प्रत्याशियों के द्वारा नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया । नामांकन करते समय प्रत्याशी अपने साथ प्रस्तावक, समर्थक एवं वाहनों का जमकर प्रदर्शन करते हैं,जिसके चलते सड़कों का आवागमन तो बाधित हो ही जाता है घण्टों जाम लगा रहता है । एकमा प्रखण्ड मुख्यालय एकमा ताजपुर रोड पर अवस्थित होने के कारण यहां जाम का नजारा देखते ही बनता है । दिलचस्प तथ्य तो यह है कि एकमा प्रखण्ड के देवपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए मनीष कुमार शाही और उनकी पत्नी प्रीति शाही दोनों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है,जबकि फुचटी कला पंचायत से मुखिया पद के लिए लीलावती देवी तथा सरपंच पद के लिए उनका पति सुरेश राम ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है । तीसरे दिन कुल 450 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । आमडाढ़ी की निवर्तमान मुखिया चन्दा देवी ने इस बार भी नामांकन दाखिल किया है ।