सिवान जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार की दोपहर भाकपा माले का एक दिवसीय अध्ययन शिविर आयोजित की गई। जिसमें दरौली विधायक सत्यदेव राम समेत भाकपा माले के तमाम नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। अध्ययन शिविर के मुख्य शिक्षक सह भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र जाने ने कहा कि देश पर कारपोरेट घरानों, सामंतियों, नौकरशाहों और संविधान विरोधी उन्मादी ताकतों का शासन है। इसे उखाड़ फेंके बिना देश और जनता का विकास सम्भव नही। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर पूंजीपतियों के कब्जे में पूरा संसाधन चला गया है, जिससे मंहगाई बेलगाम हो गयी है। बेरोजगारी रिकॉर्ड बना रही है। कृषि को केंद्र में रखकर विकास का मॉडल बनना चाहिए लेकिन सरकार खेती-किसानी को कॉरपोरेट दलालों के हाथ मे देना चाहती है।