किसान विरोधी कानून व नये बिजली बिल को वापस करने की मांग करते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने बुधवार को कांटी में प्रतिवाद मार्च निकाला। एसयूसीआई कार्यालय से निकला मार्च कांटी पुराना चौक होते हुए नया चौक पहुंचा। इस दौरान  आन्दोलनकारियों ने नए कृषि कानून की प्रतियों को जलाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। सचिव राजकुमार राम ने कहा कि किसानों की स्वतंत्रता के नाम पर देशी-विदेशी पूंजी निवेश व कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसान बंधुआ मजदूर बन जाएंगे। किसानों की खेती पूंजीपतियों के हवाले हो जाएंगे। इस कानून के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम में लालबाबू राय,जयमंगल पंडित,राजकुमार राम,योगेंद्र रजक, जयकिशोर पासवान,संजय राम,शत्रुघ्न राम,राजेश पासवान,चंदन कुमार भी थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।