मोतीपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवर ब्रिज के समीप रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो के सहयोग से जख्मी को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा निवासी रामायण चौधरी के के पुत्र राम कुमार चौधरी के रूप में बताई जा रही है। यह घटना तब घटी जब राम कुमार चौधरी निजी काम के लिए बाइक से मोतीपुर बाजार जा रहा था कि रास्ते में बस स्टैंड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।