मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप एनएच 28 पर शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। महिला साड़ी पहनी हुई थी। हालांकि मृतिका के शव की पहचान नही हो सकी है।थनाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।