बरूराज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सह जिला पार्षद भुवनेश्वर राय ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को इब्राहीमपुर, अणडौल , खंतरी , फुलवरिया , महमदा , ससना , बासघाट, मीनापुर , चौरहटटा , कोरीगावा, कुआही , हरनाही सहित अन्य गावों मे बाईक रैली निकाली ।इस दौरान उन्होने बरूराज के विकास के लिए लोगो से समर्थन माँगा ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।