मोतीपुर के बरूराज रोड स्थित सियासती मार्केट के पास बरूराज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय परत्शी सह पुर्व विधायक स्वर्गीय शशि कुमार राय के पुत्र राकेश कुमार के चुनाव कार्यालय का उदघाटन उनकी वयोवृद्ध मा प्रमीला देवी ने की। उन्होने परत्शी पुत्र को माला पहनाकर जीत के लिए आर्शीवाद दिया । चुनाव कार्यालय के उदघाटन के मौके पर परत्शी ने उपस्थित लोगो से आशीर्वाद माँगा ।कहा कि अगर लोगो ने मौका दिया तो क्षेत्र का इतिहास बदल देंगे