मोतीपुर बरुराज विधानसभा चुनाव को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर जिला में आगामी 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होनेवाला चुनावी सभा मोतीपुर के महमदपुर बलमी स्थित चीनी मिल के मैदान में हो सकता है! मोतीपुर पहुंचे जिलाधिकारी डॉक्टर चन्द्रशेखर सिह और एस एस पी जयंतकांत ने मैदान का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजित के साथ मंत्रणा भी की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मैदान के लोकेशन सहित अन्य जानकारी मांगी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम तय करने को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी द्वारा मैदान से सम्बंधित मांगी गई जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। जानकारी हो कि चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मुज़फ़्फ़रपुर जिला में प्रस्तावित है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।