रेलवे स्टेशन मास्टर ने स्टेशन पर मोमबत्ती जलाकर किया रोष प्रकट सोनपुर- सोनपुर रेल मंडल में कार्यरत कर्मचारियों ने रेलवे विभाग में लगातार विरोध कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 15 अक्टूबर 2020 को रात्रि में सभी स्टेशन मास्टर द्वारा रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी रात्रि भत्ता एलाउंस के लिए सीलिंग करने पर इसके विरोध में मोमबत्ती जलाकर रोष प्रकट किया गया देश के 39 हजार स्टेशन मास्टर द्वारा 68 डिवीजन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इस कार्यक्रम से संबंधित सूचना जून एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को मेमोरेंडम द्वारा सूचित कर दिया गया है अगर रेलवे बोर्ड द्वारा पत्र संख्या 83/2020 को वापस नहीं लिया गया तो पूरे भारतवर्ष में 20 अक्टूबर से स्टेशन मास्टर द्वारा काला फीता लगाकर कार्य किया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को 12 घंटे का भूख हड़ताल पर रहकर मंडल के सभी स्टेशन मास्टर कार्य करेंगे।यह पूरा कार्यक्रम ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले संपन्न हुआ। मंडल सचिव कुमार विजय ने इस कार्यक्रम में नयागांव स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश के साथ मिलकर मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रकट किया । सोनपुर में डिप्टी एसएस संजय कुमार प्रसाद एवं विकास कुमार संजीव कुमार, आरआर निराला के द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया।