कांटी। किसानों की तरक्की के बगैर बिहार व देश की तरक्की संभव नही है। सरकार किसानों को समय से अनुदानित खाद-बीज व कृषि उपकरण उपलब्ध कराए। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सोमवार को सदातपुर में एसएलआर एग्रीकल्चर एजेंसी का शुभारंभ करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कांटी में अतिवृष्टि व बाढ़ से किसानों को भारी क्षति हुई है। इसके लिए सरकार को अविलंब मुआवजा देना चाहिए। म एसएलआर एग्रीकल्चर के प्रोपराइटर रीतेश कुमार ने बताया कि एजेंसी के माध्यम से किसानों को सरकारी अनुदान के माध्यम से सभी कृषि यंत्र मिलेंगे। मौके पर शम्भूनाथ चौबे, इंद्रमोहन झा,अमरदेव सिंह, वकील सहनी,मंकू पाठक,चंदेश्वर यादव,दशरथ यादव,बच्चा राय,रतन चौबे,महावीर राय,पप्पू पाठक भी थे।