मुजफ्फरपुर : बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत तथा सचिव लोकेश कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 से संबंधित रोगियों के लिए एसकेएमसीएच में की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया था। इस क्रम में प्रधान सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य शुरू कर दिया गया है। एसकेएमसीएच में कोविड-19 के मरीजों के लिए 160 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। दिए गए निर्देश के आलोक में वर्तमान कोविड अस्पताल को 100 बेड वाले पीकू भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।