मुज़फ़्फ़रपुर : किसी भी बच्चे के जीवन की शुरुआत स्तनपान से बेहतर नहीं हो सकती या यूं कहें कि इससे सर्वोत्तम कुछ भी नहीं। यह माता और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य, पोषण और भावनात्मक फायदे देता है। साथ ही यह एक स्थायी आहार प्रणाली का हिस्सा बनता है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन यह हमेशा आसान नहीं होती । खास कर उन महिलाओं के लिए जो कामकाजी हैं। अक्सर ही ऐसी महिलाएं बच्चों को पूरे समय स्तनपान नहीं करवा पाती। नतीजतन बच्चे को वह प्राकृतिक पोषण भी नहीं मिल पाता। इस संबंध में डब्ल्यूएचओ ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें वह नियोक्ताओं से प्रत्येक मां को स्तनपान कराने से वंचित नहीं रखने को कहता है बल्कि उसे माताओं को स्तनपान को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऑडियो पर क्लिक पर पूरी जानकारी सुनें।