काम से हटाने के विरोध व वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों कामगारों ने कांटी बिजली उत्पादन निगम के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कामगारों ने थर्मल प्रबंधन व संवेदक के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस संबंध में छंटनीग्रस्त कामगारों ने प्रबंधन व कांटी थाना को आवेदन देकर शीघ्र उचित कार्रवाई नही होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इंटक नेता विनोद ठाकुर व अन्य कामगारों ने बताया कि कोरोना काल मे कामगारों को 54 दिन का वेतन भुगतान करने व कामगारों को छंटनी नही करने का निर्देश केंद्र सरकार दे चुकी है। लेकिन थर्मल प्लांट में इसका उल्लंघन किया जा रहा है। इसका विरोध करने पर अधिकारी प्रताड़ित कर काम से निकालने की धमकी दे रहे हैं। कोरोना पीड़ित एक ऑपरेटर को मेडिकल भत्ता नही दिया गया है। ऑपरेटरों को फिलहाल मात्र 22 दिन का वेतन दिया जा रहा है। केंद्रीय श्रमायुक्त को भी इसे लेकर लिखित शिकायत की गई है। इस संबंध में एजीएम वीके शर्मा ने कहा कि इस संबंध में प्रबंधन को अवगत नही कराया गया था। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।