भाजपा की कांटी विधानसभा स्तरीय वर्चुअल मीटिंग सोमवार को हुई। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कोरोना महामारी व बाढ़ की विभीषिका में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से किये गए सेवा कार्य को सराहना की। साथ ही आगे भी लोगों के बीच जाकर सेवा करने व प्रधानमंत्री के किये हुए कार्यों को बताने का काम करने की अपील की। प्रदेश किसान मोर्चा के प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने संगठनात्मक फीडबैक लिया। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने पूरी संगठनात्मक स्थिति,कोरोना व बाढ़ में कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पत्रक को घर घर पहुंचाने का जिक्र किया। पूर्व प्रत्याशी डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के बीच स्थानीय प्रशासन का सही ढंग से कार्य नहीं करने से उत्पन्न कठिनाइयों को रखा वहीं रोजगार एवं किसानो की आमदनी बढ़ाने हेतु लीची आधारित उद्योग तथा लीची बिक्री की सही व्यवस्था, मोतीपुर चीनी मील को चालू कराने का सुझाव दिया। कांटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देने की मांग की गई। मीटिंग मे मुख्यरूप से जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव विधानसभा प्रभारी तेजनारायण शर्मा,मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार, भूपेंद्र कुमार, सदानंद सिंह, शत्रुघ्न कुशवाहा मंडल प्रभारी कपिलेश्वर प्रसाद, पवन जी, बच्चा बाबू,सिद्धार्थकुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उमेश पाण्डेय आदि ने अपना अपना विचार रखे।